मेरे घर में चहकती रहीं बेटियाँ राह पापा की तकती रहीं बेटियाँ
अब की तनख्वाह पे ये चीज लाना हमें कहते-कहते झिझकती रहीं बेटियाँ
छोड़ माँ, बाप, बेटा, बहू चल दिए बनके खुशबू महकती रहीं बेटियाँ
अम्मा, दादा के आँसू के अंगार पर बनके बदली बरसती रहीं बेटियाँ
सज के दुल्हन नई जब जली हो कहीं मन ही मन में दहकती रहीं बेटियाँ
Monday, December 7, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment