http://i93.photobucket.com/albums/l80/bigrollerdave/flash/sign.swf" quality="high" wmode="transparent"

Sunday, February 6, 2011

जिन्दगी

जिन्दगी एक दरिया है उसमे गोते मारो , जिन्दगी एक बहेती हुवी सरिता है उसमे बहो , जिन्दगी एक गीत है उसे गुन्गुनावो , जिन्दगी एक हवा का जौका है उसे महसूस करो , जिंदगी इश्वर का दिया हुवा वोह वरदान है जो उसको पाने में लगावो , जिंदगी मौत से मिलने का एक बहाना भी है , पर मौत आ जाये उससे पहेले उस परम पिता के अनुभव को जानना यही है जिंदगी . खोज लो अत्मवेता महापुरुषों को और जी भर के जी लो जिंदगी , कर लो माता पिता की बंदगी , कर लो बड़ो का आदर , कर लो गुरुदेव की पूजा , पा लो जीवन के सत्य को , दुनिया के सरे सुख है , माता पिता और गुरु के चरणों में जी लो जिन्दगी कर के उनके चरणों की बंदगी

No comments: